Posts

हर सफ़े का हिसाब बाकी है

Image
 देख लीजे ज़नाब बाकी है, हर सफ़े का हिसाब बाकी है। जब तलक इंतिसाब बाकी है, तब तलक इंतिहाब बाकी है। बर्क़-ए-शम से मिच मिचाए क्यों, आना जब आफ़ताब बाकी है? चंद अल्फ़ाज पढ़ के रोते हो, पढ़ना पूरी क़िताब बाकी है। रौंदने वाले कर लिया पूरा, अपना लेकिन ख़्वाब बाकी है। 'बाल' अच्छा कहाँ यूँ चल देना, जब कि काफ़ी शराब बाकी है। --- इंतिसाब: उठ खड़े होना। इंतिहाब: लूटना, डाका डालना, लुटना। बर्क़-ए-शम: दीप की चमक। ©सतविन्द्र कुमार राणा 'बाल'

जिस्मो दिल के अज़ाब से पानी- गजल

Image
जिस्मो दिल के अज़ाब से पानी। तेरे जुल्मो-हिसाब से पानी। प्यास खुद ढूंढ कर ले आती है गहरे जाकर किताब से पानी। शाह तेरे सवाल के बदले लाख बहतर जवाब से पानी। आज पत्थर पिघल गया है, या रिसता खाली नक़ाब से पानी। आग उस पल असल लगी समझो निकला जब आफ़ताब से पानी। 'बाल' तिश्ना जमाने की इतनी कम पड़े इस हिसाब से पानी। अज़ाब- दर्द, पीड़ा आफ़ताब- सूरज, सूर्य ©सतविन्द्र कुमार राणा 'बाल'

खुद को पा लेने की घड़ी होगी

Image
खुद को पा लेने की घड़ी होगी, वो मयस्सर मुझे कभी होगी। हाथ से हाथ को छू लेने से दिल की सिलवट भी खुल गयी होगी। याद लिपटी है उसकी चादर-सी, देह लाज़िम मेरी तपी होगी। उसके बिन मैं सँभल चुका हूँ अब, मस्त उसकी भी कट रही होगी। बोल ज्यादा मगर सभी मीठे, आज भी वैसे बोलती होगी? तब शरारत ढकी थी चुप्पी में, आज भी उसको ढाँपती होगी। दिल में कोई चुभन हुई मेरे, चश्म उसकों में कुछ नमी होगी। 'बाल' आती है याद तुझको, क्या तेरी उसको भी आ रही होगी। ©सतविन्द्र कुमार राणा 'बाल'

थर-थर थर-थर दुश्मन काँपे

Image
भारत भू की रक्षा खातिर, सदा रहें मन से तैयार दुश्मन की छाती पर कर दें, पड़े न खाली इनका वार हाथों में बंदूकें हों या, साथ न चाहे हो हथियार थर-थर थर-थर दुश्मन काँपे, भरते हैं ये जब हुंकार। बार-बार दुश्मन ने घेरा, लेकिन चला न उसका जोर सिंह हमारे टूट पड़े जब , गया भागता वह उस ओर  मुँह की खानी पड़ी उसे तब, शांत हुआ सब उसका शोर आँख उठाकर फिर यदि देखा, उसे बनादेंगे हम मोर। केवल सीमा की ही चिंता, नहीं रहा है अपना काम घर के अंदर यदि घाती हो, उसको भी देते अंजाम विपदा यदि जनमानस को हो, सेवा करते सुबहो शाम बाढ़ घिरे या धरती काँपे, सैनिक ही देता आराम। हर आफत में आगे बढ़कर, सेवा करती दिल में ठान सेना पर विश्वास करें हम, तभी बढ़ेगा उसका मान सैनिक रक्षक हैं सेवक हैं, उनसे रहे देश की शान उनका आदर सभी करें बस, करें नहीं चाहे गुणगान। सतविन्द्र कुमार राणा 'बाल'

जिंदगी के टुकड़े मिलते रास्तों पर- ग़ज़ल

Image
यह मुसीबत जो उठाए चल रहा है क्या सहज है, या किसी की योजना है? आसमानी कुछ नहीं आदम जनित यह फैलती ही जा रही ऐसी बला है। जिंदगी के टुकड़े मिलते रास्तों पर कह रही मुझ से खरी देखो कज़ा है। हाल कोई हो समय कैसा रहा हो सेंकने वाला तो रोटी सेंकता है। जान पर इंसानियत की बन पड़ी जब हल कोई मिल के सभी को खोजना है। ©सतविन्द्र कुमार राणा

जिंदगी है जिंदगी से प्यार है रोटी- ग़ज़ल

Image
वक्त पर हर शख्स की दरकार है रोटी जिंदगी है जिंदगी से प्यार है रोटी। जुस्तजू में इसकी बीतें रात दिन सबके  हर किसी का देख कारोबार है रोटी। जन्म लेता ख़्वाब वादों से किसी का ये खुद रियाया और खुद सरकार है रोटी। सब्र का यह बाँध बन जाती कभी देखो तोड़ने वाली उसे, तकरार है रोटी। अपनों से इंसान को यह दूर करती है जोड़कर रखती जो फिर भी तार है रोटी। गूँथ जाता प्यार से गीला हो जब आटा पेड़े पे हाथों की हल्की मार है रोटी। शर्म में डूबे रहें पकवान थाली में साथ इनके जब तलक ना यार है रोटी। ©सतविन्द्र कुमार राणा 'बाल'

भूख, रोटियाँ और सीख- संस्मरण

Image
परिस्थितियाँ समयानुसार बदल जाया करती हैं। यह उक्ति प्रत्येक के व्यक्तिगत जीवन के संदर्भ में फिट बैठती है। अन्यथा सामुदायिक या सामाजिक परिदृश्य में तो कुछ परिस्थितियाँ ज्यों कि त्यों बनीं रहती हैं। यदि बचपन की बात की जाए तो यह कई रूपों में नज़र आ जाता है। ऐसा लम्बे समय से हम देखते आए हैं। ढाबों पर, दुकानों पर,  सड़कों पर काम करता बचपन; पेन, गुब्बारे, खिलौने बेचता बचपन; रेल गाड़ियों में, बसों में, धर्मस्थलों पर भीख माँगता बचपन;  अभिभावकों की महत्वकांक्षाओं के लिए भारी भरकम बस्तों से लदा बचपन।  इनमें से कुछ हालात ज़रूरी हैं, कुछ मजबूरी और कुछ दोनों। ख़ैर, आजकल अधिकतर जागरुक अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर ज़ोर रखते हैं।  कुछ अधिक जागरुक उन्हें खेल या अन्य अकादमियों में भी भर्ती करवा देते हैं। लेकिन सामान्यतः निम्न मध्यमवर्गीय या मध्यमवर्गीय परिवारों में बच्चे अपने पुश्तैनी धन्धें की भी सीख लेते ही चलते हैं। यही हमारे मामले में रहा। किसानपुत्र होने के नाते हमारा बचपन भी किसानी और पशुपालन कार्यों से अछूता नहीं रहा। होश संभालने पर  विद्यालय से आने के बाद और छुट्टी के दिनों में ये कार्य प्राथमिक ह